Explore

Search

January 12, 2026 4:46 am

बाइक की टक्कर से मां-बेटी की मौत: आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मां-बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से घायल युवक के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


एएसपी सिटी पंकज पटेल ने बताया कि मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अमोरा निवासी उर्मिला मनहर (35) अपने मायके परसदा आई हुई थीं। उनके साथ उनकी चार वर्षीय बेटी मान्या भी थी। सोमवार की शाम करीब पांच बजे उर्मिला अपनी बेटी को लेकर परसदा कालोनी से बस्ती की ओर घूमने गई थीं। लौटते समय सड़क पार करते वक्त बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की गति अधिक होने के कारण चालक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान जशपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामा टिकरा निवासी डेनिस मिंज (19) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इधर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी बढ़ रही है। उसलापुर के प्रकृति विहार निवासी रवि सिंह ठाकुर (39) 23 दिसंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल रवि सिंह को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार चालक की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। इसके बावजूद अब तक आरोपी चालक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक शहर के रसूखदार परिवार से जुड़ा है, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है।
एक ओर जहां बाइक हादसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया, वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन हादसे में कार्रवाई न होना पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। नागरिकों का कहना है कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए और सड़क हादसों में दोषियों के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई की जानी चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS