बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे अरपा नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। अपोलो अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी दीपक साहू ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपनी कार से शहर की ओर लौट रहे थे। रपटा पार करने के बाद उन्हें बिलासा चौक की ओर जाना था, लेकिन गलती से उन्होंने रिवर व्यू की ओर जाने वाली निर्माणाधीन सड़क की तरफ कार मोड़ दी। बताया जा रहा है कि उक्त सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है और सड़क की हालत काफी खराब है। जगह-जगह गड्ढे और उबड़-खाबड़ सतह होने के कारण वहां से गुजरना जोखिम भरा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर सीधे अरपा नदी में जा गिरी। कार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत नदी की ओर दौड़कर चालक को बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना प्रभारी टीआई देवेश राठौर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसपास लोगों ने दीपक साहू को कार से बाहर निकाल लिया था। नदी में गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस की मदद से अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
प्रधान संपादक

