Explore

Search

January 12, 2026 4:44 am

घर के सामने हंगामा करने से मना करना पड़ा भारी, बदमाशों ने पूरे परिवार पर किया धारदार हथियार से हमला

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नयापारा गणेश नगर में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे बदमाशों ने मना करने पर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे और धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


नयापारा गणेश नगर निवासी सुनीता पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रुद्र पांडेय अपनी नानी के घर में रहता है। सोमवार की रात करीब 10 बजे रुद्र ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि मोहल्ले में रहने वाला सुंदर अपने दोस्त अनीश और अन्य युवकों के साथ उनके घर के सामने शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा है। इस दौरान बदमाशों ने घर की छत पर पत्थर भी फेंके, जिससे एल्वेस्टर शीट टूट गई। पथराव से परेशान होकर रुद्र अपने नाना भागीरथी पाठक, मामा लक्ष्मी प्रसाद पाठक और मामी पूजा के साथ बाहर निकला और आरोपियों को घर के पास हंगामा करने से मना किया। इससे नाराज बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने डंडों के साथ-साथ धारदार हथियार से भी वार किया। हमले में भागीरथी पाठक, लक्ष्मी प्रसाद पाठक और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही दूरी पर रहने वाली सुनीता पांडेय मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिचित ऑटो चालक की मदद से अपने पिता, भाई और भाभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर बताते हुए भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। महिला की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने सुंदर, अनीश और अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जानलेवा हमला और संपत्ति नुकसान की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS