Explore

Search

January 26, 2026 2:52 am

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

चार वारदातों को दिया था अंजाम, सोने-चांदी के जेवरात व बाइक जब्त

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कराने का झांसा देकर लोगों से नकद व जेवरात लेकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चार घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, नकद राशि और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन एवं थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र राशि दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आरोपी योजना निरस्त हो जाने का भय दिखाकर पीड़ितों से अमानत के रूप में नकद या सोने-चांदी के जेवरात ले लेते थे।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें प्रत्येक घटना में दो आरोपी पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक CG-10-BY-9201 से आते-जाते दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र से संदिग्ध रामप्रसाद यादव और जितेन्द्र यादव को थाना तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने जानकी भट्ट, उषा साहू, अगमदास टंडन और शांति बाई यादव से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से पैशन प्रो मोटरसाइकिल, नकद 4,500 तथा सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमत 2.56 लाख बरामद किए गए। पूछताछ में यह भी सामने आया कि जेवरात को गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रखा गया था, जिसे पूछताछ के बाद मामले में आरोपी बनाया गया।

पुलिस ने रामप्रसाद यादव जितेन्द्र यादव एवं कन्हैया सोनी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS