Explore

Search

January 5, 2026 9:18 am

कलेक्टर की सख्ती: कोनी में अवैध प्लाटिंग पर हुईं सख्त कार्रवाई, शहर में कहीं भी अवैध प्लाटिंग या नियमविरुद्ध निर्माण बर्दाश्त नहीं 

बिलासपुर, 3 जनवरी 2026।शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम ने कोनी क्षेत्र में दो स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनाए गए रास्ते, बाउंड्रीवाल और लगाए गए पोल को हटाया।

शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के साथ कोनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के बाद नगर निगम की अतिक्रमण शाखा और जोन क्रमांक 8 की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र में खसरा नंबर 235 की लगभग दो एकड़ भूमि पर भूमि स्वामी केशव पाण्डेय वीणा अभिषेक और अंकित पाण्डेय द्वारा बिना अनुमति प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने एवं कंचन विहार के पीछे खसरा नंबर 191/1, 191/2, 191/3, 191/4, 191/5 एवं 191/6 की लगभग तीन एकड़ भूमि पर धीरेन्द्र पाण्डेय की जमीन में स्वयंराज बिल्डर द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर दोनों ही स्थानों पर कार्रवाई की गई।

इस संबंध में निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर में कहीं भी अवैध प्लाटिंग या नियमविरुद्ध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अवैध निर्माण पर नोटिस जारी

इधर, कलेक्टर के निर्देश पर में नगर निगम ने अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई तेज की है। व्यापार विहार क्षेत्र में प्लेनेटेरियम के पास नियम विरुद्ध भवन निर्माण पर कैलाश माघवानी को नोटिस जारी किया गया है। वहीं व्यापार विहार स्थित बी-9 भूमि में अनुमति के विपरीत निर्माण किए जाने पर आशीष अग्रवाल, अमर अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल को भी नोटिस थमाया गया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS