बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी–मोपका बाइपास पर सड़क की बदहाल स्थिति एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गड्ढों से भरी सड़क पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर जयप्रकाश सूर्यवंशी (20) अपने दोस्त प्रेमनारायण के साथ बाइक से नगोई की ओर से बिरकोना जा रहा था। जब वे सेंदरी–मोपका बाइपास पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क पर मौजूद गड्ढों के कारण अनियंत्रित हो गई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में जयप्रकाश को सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि प्रेमनारायण को भी हाथ-पैर में चोटें आईं। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जयप्रकाश की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती किया गया। कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। इधर, अस्पताल में कई दिनों तक चले इलाज के बाद गुरुवार को जयप्रकाश ने दम तोड़ दिया।
प्रधान संपादक

