बिलासपुर। हाई कोर्ट कॉलोनी में चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाते हुए एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। दोनों ही मामलों में मकान मालिक शीतकालीन अवकाश के चलते बाहर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है।

पहली वारदात हाई कोर्ट कॉलोनी निवासी पितांबर साहू (42) के घर हुई। पितांबर साहू हाई कोर्ट में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 26 दिसंबर की दोपहर शीतकालीन अवकाश पर अपने परिवार के साथ गृहग्राम चले गए थे। घर की देखरेख के लिए उन्होंने अपने एक कमरे और बालकनी की चाबी पड़ोसी आनंद भावसार को दी थी, ताकि वे रोजाना पौधों को पानी दे सकें। बुधवार तड़के करीब तीन बजे पड़ोसी ने उनके मकान का ताला सुरक्षित देखा था, लेकिन सुबह करीब सात बजे जब दोबारा नजर पड़ी तो ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पितांबर साहू को दी। सूचना मिलते ही पितांबर साहू अपनी पत्नी माया के साथ बिलासपुर लौटे। घर के अंदर जाने पर पता चला कि पूजा कक्ष से दो हजार रुपये नकद, चांदी के दो सिक्के और कुछ कपड़े चोरी हो गए हैं।
दूसरी चोरी की घटना कॉलोनी की ही निवासी वैशाली नागरिया (32) के घर हुई। वैशाली 24 दिसंबर को अवकाश पर अपने मायके गई थीं। बुधवार रात वे ट्रेन से बिलासपुर लौट रही थीं, तभी सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी का फोन आया। पड़ोसी ने बताया कि उनके मकान की ओर से कुछ संदिग्ध आवाजें आ रही थीं और खिड़की से देखने पर एक व्यक्ति घर के आसपास घूमता नजर आया। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी तत्काल आसपास के लोगों को दी। लगभग एक घंटे बाद वैशाली अपने घर पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि उनके दरवाजे का ताला तुलसी के गमले पर रखा हुआ था। चोरों ने सेंटर लॉक तोड़ दिया था, जिससे दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। अंदर जाकर देखा तो दोनों आलमारियों के लॉक टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर तीन हजार रुपये नकद, सोने का झुमका, सोने की रिंग, चांदी की पायल और चांदी की बिछिया ले गए। दोनों मामलों में चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रधान संपादक

