Explore

Search

January 20, 2026 12:27 am

फार्म हाउस में जुआ खेलते सरपंच पति समेत सात गिरफ्तार, नकदी व वाहन जब्त

बिलासपुर। एसीसीयू और सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित एक फार्म हाउस में जुआ खेल रहे ग्राम सरपंच के पति समेत सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56 हजार रुपये नकद, एक एक्टिवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीसीयू की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सकरी थाना क्षेत्र के भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पीछे एक फार्म हाउस में जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने सकरी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने सीआरपीएफ कैंप के पीछे स्थित सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस की घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोग मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पहले से की गई घेराबंदी के चलते वे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने मौके से ग्राम हांफा की सरपंच शांता जांगड़े के पति जीत्तू उर्फ जितेंद्र जांगड़े समेत कुल सात जुआरियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान जुआरियों के पास से 56 हजार रुपये नकद, जुआ खेलने में प्रयुक्त सामग्री, एक एक्टिवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप मिश्रा निवासी हांफा सकरी, अमन सिंह निवासी पथरताल मस्तूरी, अमित सिंह कौशिक निवासी हांफा सकरी, जितेंद्र जांगड़े उर्फ जीत्तू निवासी हांफा सकरी, पुष्पराज सिंह निवासी पुरान मुंगेली, महेंद्र सिंह निवासी पथरताल मस्तूरी और उपेंद्र सिंह निवासी सकरी बटालियन के पास शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS