बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के बहुरता स्थित एक राइस मिल से 25 टन चावल लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने बिहार के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चावल को बिहार में एक दुकान संचालक को बेच दिया था और ट्रक को वैशाली जिले के चकसिकंदर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिस ने पहले ही ट्रक को जब्त कर लिया था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार रायपुर स्थित सत्यम रोड लाइंस के संचालक बृजेश कुमार सिंह ने तखतपुर थाने में अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि नवंबर 2024 में तखतपुर के नवरंग राइस मिल से 25 टन चावल लोड कराकर भोजपुर जिले के आरा अंतर्गत देवरी गडहनी स्थित एक डिस्टलरी भेजा गया था। ट्रक चालक अमरनाथ चौधरी (50), निवासी ग्राम धंधुआ बिचलाटोला, थाना जंदाहा, जिला वैशाली (बिहार) को निर्धारित समय पर माल पहुंचाना था, लेकिन वह डिस्टलरी नहीं पहुंचा। जब ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने अपने स्तर पर ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक बिहार के वैशाली जिले में चकसिकंदर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन से मिले इनपुट के आधार पर तखतपुर पुलिस की टीम ने बिहार के हाजीपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि ट्रक लेकर वह सीधे बिहार पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसकी नीयत बदल गई। बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी, इसी कारण उसने चावल को एक स्थानीय दुकान संचालक को बेच दिया। पूरे 25 टन चावल का सौदा छह लाख रुपये में किया गया। इसी रकम से उसने अपनी बेटी की शादी कर दी। शादी के बाद उसके पास केवल एक हजार रुपये ही बचे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
प्रधान संपादक

