बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधीपारा में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ट्रेलर के केबिन में अचानक लगी आग से ड्राइवर के तीन वर्षीय बेटे की मौत हो गई। आग उस समय लगी जब ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था और केबिन की सीट पर मासूम बच्चा सो रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सांधीपारा निवासी संजय यादव पेशे से ट्रेलर चालक हैं और कोयला परिवहन का काम करते हैं। बुधवार को काम से लौटने के बाद उन्होंने ट्रेलर को अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ा किया और घर जाकर आराम करने लगे। इसी दौरान उनका तीन साल का बेटा अनमोल खेलते-खेलते ट्रेलर के केबिन में चढ़ गया और वहीं सीट पर सो गया। परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी।

दोपहर के समय आसपास के लोगों ने ट्रेलर के केबिन से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तत्काल संजय यादव को इसकी सूचना दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, आग ने केबिन को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद जब केबिन के भीतर झांककर देखा गया तो सीट पर एक जला हुआ बालक का शव मिला। इसके बाद आसपास खेल रहे बच्चों की तलाश की गई, तब यह स्पष्ट हुआ कि मृत बालक अनमोल ही है। सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनमोल अक्सर ट्रेलर के केबिन में चढ़कर खेलता था। बुधवार को भी संभवतः वह खेलते-खेलते केबिन में सो गया और आग लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिस के अनुसार ट्रेलर जहां खड़ा था, उसके ऊपर से बिजली की लाइन भी गुजरी है। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने शरारत की संभावना भी व्यक्त की है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
प्रधान संपादक

