बिलासपुर। बेलगहना थाना क्षेत्र के बघमरा जंगल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। जंगल के बीच चल रहे जुए के फड़ पर दबिश देकर पुलिस ने आठ जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 1 लाख 18 हजार 700 रुपये नकद, 52 पत्ती ताश, सात मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि बुधवार सुबह बेलगहना पुलिस को बघमरा के जंगल में जुआ खेले जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जंगल में दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ लिया।
थाने लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि जुए के फड़ का संचालन खोंगसरा निवासी आदतन बदमाश अनवर उर्फ टीपू खान अपने साथियों प्रकाश केंवट और राजकुमार रजक के साथ मिलकर कर रहा था। आरोपी रोजाना स्थान बदलकर जंगल और सीमावर्ती इलाकों में जुआ खिलाता था, ताकि पुलिस कार्रवाई से बच सके। बताया गया कि कई बार यह फड़ गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की सीमा में भी लगाया जाता था। दबिश के दौरान टीपू खान और प्रकाश केंवट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
कई दिनों से चल रही थी पुलिस की रेकी
पुलिस को जुआरियों की गतिविधियों की सूचना पहले से मिल रही थी, लेकिन बार-बार ठिकाना बदलने के कारण कार्रवाई में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में मुखबिर तैनात किए। सटीक जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई संभव हो सकी।
गिरफ्तार जुआरी
यश कुमार गंधर्व (42) निवासी कोनचरा,
अंसार अंसारी (25) निवासी पड़रापथरा,
अविनाश श्रीवास (21), अमित यादव (23), रितेश पटेल (24) व दीपक बिनकर (24) सभी निवासी बेलगहना,
रंजित गिरी (25) निवासी सेमरिया,
राजकुमार रजक (35) निवासी टेंगनमाड़ा।
प्रधान संपादक

