बिलासपुर, 31 दिसंबर 2025।बिलासपुर पुलिस की चेतना मुहिम आम नागरिकों के लिए भरोसे की मिसाल बनती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने वर्ष के अंतिम दिन 100 गुमशुदा कीमती मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाए। मोबाइल वापस मिलने से नागरिकों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।


जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने सभी संबंधित इकाइयों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसीसीयू अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एसीसीयू साइबर सेल बिलासपुर तथा जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने चेतना अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा एवं महाराष्ट्र से कुल 100 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है। बरामद मोबाइल आज 31 दिसंबर 2025 को विधिवत रूप से उनके स्वामियों को सौंपे गए।

मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके कई नागरिकों ने जब अपने फोन दोबारा प्राप्त किए, तो उन्होंने बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। नागरिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों की रिकवरी में एसीसीयू तथा जिले के समस्त थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चेतना अभियान के माध्यम से बिलासपुर पुलिस भविष्य में भी आमजन की खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।
प्रधान संपादक

