Explore

Search

January 20, 2026 2:20 am

युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में पार्षद समेत सात गिरफ्तार, अब तक 12 आरोपी सलाखों के पीछे

मुंगेली। जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला में हुए सनसनीखेज युवक अपहरण व हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहुचर्चित इस प्रकरण में फरार चल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नगर पार्षद भी शामिल है। इससे पहले पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। इस तरह मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल ने बताया कि घटना 26 दिसंबर की दोपहर की है। ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी (21) पंजाब नेशनल बैंक परिसर में मौजूद था। इसी दौरान आरोपियों ने एक राय होकर उसका अपहरण किया। उसे जबरन वाहन में बैठाकर ठकुरीकापा नर्सरी ले जाया गया, जहां हाथ-मुक्कों और डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को आरोपी उसके घर के सामने फेंककर फरार हो गए। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि इस जघन्य अपराध में कुल 12 आरोपी शामिल थे। घटना के दो दिन बाद 28 दिसंबर को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद से ही पुलिस फरार आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 30 दिसंबर को सात और आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप उर्फ छोटू साहू, विनीत उर्फ चिंटू साहू, रवि निर्मलकर, राजा धुरी, प्रदीप ध्रुववंशी (वर्तमान पार्षद), मनीष साहू और योगेश साहू शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक और उसके परिवार से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी। इसी विवाद के चलते उन्होंने अपहरण कर हत्या की साजिश रची थी।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, डंडा सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों और फरार लोगों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। साथ ही फरार आरोपियों को शरण देने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

क्या है मामला
मुंगेली जिले के ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी को 26 दिसंबर की दोपहर कुछ लोग पंजाब नेशनल बैंक से कार में बिठाकर अपने साथ ले गए थे। रास्ते में उसके साथ जमकर मारपीट की गई और बाद में गंभीर हालत में उसे घर के पास छोड़ दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
संतोष कुमार साहू (56) निवासी ग्राम बरेला, थाना जरहागांव
पोमेश साहू (27) निवासी हथनीपारा भाठापारा, जिला बलौदाबाजार
सोनु राम साहू (45) निवासी ग्राम घोघरा नवागढ़, जिला बेमेतरा (हाल मुकाम मुंगेली)
उत्तम साहू (28) निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, भाठापारा, जिला बलौदाबाजार
समीर कोशले (19) निवासी ग्राम बरेला, थाना जरहागांव

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS