एसएसपी ने कहा नववर्ष का उत्सव तभी सार्थक है जब वह सुरक्षित अनुशासित और सभी के जीवन का सम्मान करने वाला हो

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त अभियान, 107 चालानी कार्रवाई
बिलासपुर।नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने कमर कस ली है। आम जनमानस की सुरक्षा, सम्मान और जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलेभर में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार के मार्गदर्शन एवं थाना कोनी पुलिस की सक्रिय भूमिका से विगत पांच दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 107 चालानी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई नववर्ष से पूर्व बढ़ते यातायात दबाव और संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम को ध्यान में रखकर की गई।
नशे, तेज रफ्तार और अवैध वाहनों पर सख्ती
अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने ड्रंक एंड ड्राइव तेज व लापरवाह वाहन चालन, मॉडिफाइड साइलेंसर अवैध अथवा बिना नंबर प्लेट के वाहन, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर प्रभावी कार्रवाई की गई।

एसएसपी रजनेश सिंह के अनुसार यह अभियान सड़क सुरक्षा के तीन प्रमुख स्तंभ इंजीनियरिंग एजुकेशन और एनफोर्समेंट में से एनफोर्समेंट को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है जिससे नियमों के प्रति भय के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो।
जनहित में सख्त लेकिन संवेदनशील पुलिसिंग

एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार ने कहा कि यह अभियान दंडात्मक के साथ-साथ जागरूकता पर भी केंद्रित है, ताकि लोग स्वयं सुरक्षित व्यवहार अपनाएं।
एसएसपी सिंह की अपील
एसएसपी सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे में वाहन न चलाएं हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनते हुए नववर्ष मनाएं उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस का यह प्रयास एक स्पष्ट संदेश है कि नववर्ष का उत्सव तभी सार्थक है जब वह सुरक्षित अनुशासित और सभी के जीवन का सम्मान करने वाला हो।
प्रधान संपादक

