बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा में चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले युवक से पिस्टल और कट्टा अड़ाकर लूट का प्रयास करने वाले दिल्ली के बदमाशों में से एक को पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनुपपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अपने तीन साथियों के साथ चोरी की बाइक से लूट के इरादे से निकला था। घटना के बाद से फरार साथियों की तलाश में पुलिस और एसीसीयू की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सरकंडा के जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन मिशन अस्पताल रोड पर चाय-नाश्ते की दुकान संचालित करते हैं। 19 दिसंबर की सुबह वे अपनी दुकान जा रहे थे। इसी दौरान जबड़ापारा इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी के सामने बाइक अड़ा दी। लखन के रुकते ही दोनों बदमाश बाइक से उतर गए और उन पर कट्टा और पिस्टल तान दी। एक बदमाश ने उनकी सोने की चेन लूटने की कोशिश की। अचानक हुए हमले के बावजूद लखन ने साहस दिखाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच एक बदमाश ने गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन लखन शोर मचाते हुए वहां से भाग निकले। आसपास के लोगों के जुटने पर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर बदमाशों की पहचान दिल्ली के रहने वाले युवकों के रूप में हुई। जांच में यह भी सामने आया कि बदमाशों ने तखतपुर और सरगुजा क्षेत्र से बाइक चोरी की थी और उन्हीं चोरी की बाइकों का इस्तेमाल कर लूट की वारदात को अंजाम देने निकले थे।
सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि घटना में शामिल एक आरोपित मध्यप्रदेश के अनुपपुर रेलवे स्टेशन के आसपास सक्रिय है। इसके बाद सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम को अनुपपुर रवाना किया गया। टीम ने वहां दबिश देकर दिल्ली के करावल नगर निवासी गगनदीप बंसल (42) को हिरासत में लिया और उसे बिलासपुर लाया गया। पूछताछ में गगनदीप ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट का प्रयास करने की बात स्वीकार की।
हत्या के मामले में जा चुका है जेल
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित गगनदीप बंसल पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है। तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान उसकी पहचान विजय लांबा से हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद विजय ने ही उसे अपने दो अन्य साथियों सकील और आमीर से मिलवाया। इसके बाद चारों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेन से यहां पहुंचे।
सरगुजा और तखतपुर से की बाइक चोरी
आरोपितों ने पहले बस से अंबिकापुर पहुंचकर एक बाइक चोरी की, वहीं तखतपुर से भी एक अन्य बाइक चुराई। इन चोरी की बाइकों से ही उन्होंने लूट का प्रयास किया। जब वारदात में वे असफल रहे तो बदमाश रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले और बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों चोरी की बाइक जब्त कर ली है। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य अभी फरार हैं। फरार आरोपित विजय लांबा के पास घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कट्टा होने की जानकारी मिली है। पुलिस गगनदीप से मिली सूचना के आधार पर फरार बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस की टीम में ये रहे शामिल
लूट के प्रयास के इस मामले को सुलझाने वाली टीम में एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेष सिंह, सरकंडा टीआइ प्रदीप आर्य, एसआइ हेमंत आदित्य, जेपी निषाद, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, देवमुन पुहुप, आतिश पारीक, बलबीर सिंह, प्रमोद सिंह, सत्या पाटले, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, प्रशांत सिंह, रवि यादव, प्रशांत राठौर, अविनाश कश्यप, प्रेम सूर्यवंशी, अभिजीत डाहिरे, तदबीर पोर्ते, निखील जाधव, महादेव कुजूर शामिल रहे।
प्रधान संपादक

