Explore

Search

January 20, 2026 8:31 am

छात्र पर हमला, गली में दौड़ाकर लाठियों से की पिटाई

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा-परसौड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने छात्र को गालियां दीं, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और फिर गली में दौड़ाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रतनपुर क्षेत्र के ग्राम परसौड़ी निवासी 21 वर्षीय समीर कुमार डोंगरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को वे परीक्षा का ऑनलाइन फार्म जमा करने के लिए पास के गांव लखराम गए थे। फार्म जमा करने के बाद रात करीब आठ बजे वे वापस अपने गांव लौटे। गांव के अंबेडकर चौक के पास पहुंचने पर उनकी मां तारा बाई उन्हें ढूंढते हुए चौक तक आईं और जल्दी घर चलने के लिए कहा। समीर ने अपनी मां को यह कहकर वापस भेज दिया कि वे थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। आरोप है कि मां के लौटने के कुछ ही देर बाद गांव के ही श्याम कार्तिक, नर्बदा और श्लोक वहां पहुंचे। तीनों ने समीर को देखते ही पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देना शुरू कर दिया। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की गई, इसके बाद लाठियों से उसे पीटा गया। मारपीट से बचने के लिए समीर वहां से भागने लगा, लेकिन आरोपी युवक उसे गलियों में दौड़ाते रहे और लगातार लाठियों से वार करते रहे। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह जान बचाकर छात्र वहां से निकला और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घायल अवस्था में समीर ने रतनपुर थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज सहित संबंधित धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS