बिलासपुर। केन्द्रीय जेल बिलासपुर में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी पैरोल पर रिहा होने के बाद पिछले पांच वर्षों से फरार है। जेल प्रबंधन की ओर से पहले रायगढ़ एसपी कार्यालय को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अब पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

केंद्रीय जेल बिलासपुर में पदस्थ जेल प्रहरी रोशन कुमार साहू ने सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि रायगढ़ जिले के खरसिया थाना अंतर्गत चपले बायंग निवासी मिथलेश पटेल (35) हत्या के एक प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसे आठ अप्रैल 2020 को शासन के नियमानुसार 21 दिनों के लिए पैरोल पर अस्थायी रूप से रिहा किया गया था। जेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि आरोपी को दो मई 2020 की शाम पांच बजे तक केन्द्रीय जेल बिलासपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद भी आरोपी जेल वापस नहीं लौटा। इसके बाद जेल प्रबंधन ने नियमानुसार रायगढ़ एसपी कार्यालय को इस संबंध में सूचना दी, क्योंकि आरोपी का स्थायी पता रायगढ़ जिले का है। इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और वह लगातार फरार बना रहा। समय बीतने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामला लंबित ही रहा। पांच वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद अब केन्द्रीय जेल प्रबंधन ने पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन थाना, बिलासपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

