Explore

Search

January 20, 2026 8:30 am

नए साल से पहले पुलिस सख्त, शहर–ग्रामीण इलाकों में 16 बदमाशों पर कार्रवाई

बिलासपुर। नए साल के मद्देनज़र जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई, जिनमें एक आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है। सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नए साल के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बदमाशों को थानों में लाकर सख्त चेतावनी दी जा रही है कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों। नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सरकंडा थाना क्षेत्र में कार्रवाई
सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त छह बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पकड़े गए बदमाशों में कैलाश पटेल उर्फ नानू (25) निवासी अशोक नगर, साजिद हुसैन (40) निवासी मगरपारा, अजय सोनी (43) निवासी बसोड़ मोहल्ला लिंगयाडीह, नितेश साहू उर्फ नंदू (22) निवासी अशोक नगर, अमर रजक (24) एवं अमर यादव (24) दोनों निवासी श्याम नगर लिंगयाडीह शामिल हैं। सभी को थाने लाकर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।

रतनपुर पुलिस ने चार बदमाशों को भेजा जेल
रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने खूंटाघाट मंझोलीपारा निवासी पुरुषोत्तम पटेल (28), सांधीपारा निवासी नरेन्द्र पटेल (37), गोंदईया निवासी मंगल उर्फ मनीष केंवट (19) एवं रानीगांव निवासी मुन्ना लाल कोरी (55) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए क्षेत्र में सक्रिय राम सदन निषाद, रोहन साहू, ओम सोनी, राजेश पासी उर्फ गोलू और शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला भी दर्ज किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS