बिलासपुर। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती को भरोसे में लेना और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद दोनों के बीच मोबाइल फोन पर नियमित संपर्क होने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को घुमाने का झांसा देकर बाइक पर बैठाया और उसे सुनसान जगह पर ले गया। पीड़िता के अनुसार, वहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह वीडियो दिखाकर बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाता था और इसी ब्लैकमेलिंग के चलते उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही तो उसका रवैया और आक्रामक हो गया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। अंततः आरोपी ने वीडियो को वायरल कर दिया, जिससे युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। लगातार प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने सरकंडा थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म संबंधी धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार भानु को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपी के मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो कहां-कहां शेयर किया है।
प्रधान संपादक

