Explore

Search

January 20, 2026 8:30 am

तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत, साथी गंभीर घायल

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड सर्किट हाउस के पास शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट व स्टेयरिंग के बीच फंस गया।


सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि कुदुदंड निवासी नेहल कौशिक (28) शुक्रवार को दोस्त की कार लेकर निकले थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे वे अपने मित्र कबीरधाम निवासी भावेश श्याम को लेकर किसी काम से रायपुर जा रहे थे। कार में एक अन्य युवक भी सवार था। जब कार सर्किट हाउस के पास पहुंची, तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में नेहल कौशिक स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया। वहीं, भावेश श्याम का पैर भी सीट के बीच फंस गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कार की हालत अत्यंत खराब होने के कारण दोनों युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले सामान्य प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गैस कटर मंगवाया गया, जिससे कार को काटकर फंसे युवकों को बाहर निकाला जा सका। इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। हादसे के बाद लगभग तीन घंटे तक नेहल कार के भीतर ही फंसा रहा। दुर्भाग्यवश, बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल भावेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार कार की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। तेज गति के कारण ही कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रह सका और यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद नेहल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS