Explore

Search

January 20, 2026 8:30 am

सीयू के गायब छात्र का वृंदावन में मिला सुराग, भाई को कहा जल्द लौट आउंगा

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अमारू गांव का रहने वाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला 19 वर्षीय छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। राहुल 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मामले की सूचना मिलने के बाद कोनी पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इधर शनिवार की रात देर रात उसने अपने बड़े भाई को मोबाइल पर काॅल कर बताया कि वह वृंदावन में है। उसने जल्द घर लौट आने की बात कही है।


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम अमारू निवासी राहुल यादव पढ़ाई के लिए बड़ी कोनी क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। 18 दिसंबर को उसने अपने बड़े भाई चंद्रभान यादव को बताया था कि कार्यक्रम के बाद देर हो जाएगी। जब काफी देर तक राहुल घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल बंद मिलने लगा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कहीं पता नहीं चलने पर बड़े भाई ने कोनी थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीयू परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन वहां से कोई ठोस सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान राहुल का मोबाइल  उसके कमरे से बरामद हुआ, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह मोबाइल साथ लेकर नहीं गया था। इसके बाद घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें राहुल बैग लेकर कहीं जाते हुए दिखाई दिया। मोबाइल की तकनीकी जांच में सामने आया कि घर से निकलने से पहले राहुल ने गूगल पर उसलापुर रेलवे स्टेशन सर्च किया था। इसके आधार पर पुलिस ने जांच की दिशा रेलवे की ओर मोड़ दी है। साथ ही यह भी पता चला कि राहुल ने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड के माध्यम से कुछ रुपये भी निकाले थे। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि राहुल वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज का भक्त था। इसी आधार पर परिजनों ने आशंका जताई है कि वह वृंदावन की ओर गया हो सकता है। शनिवार की देर रात पता चला कि युवक वृंदावन में है। उसने अपने भाई को कॉल कर जल्द घर आने की बात कही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS