Explore

Search

January 20, 2026 8:30 am

श्रमिक के घर चोरों का धावा, नकदी और जेवर पार

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू महामाई पारा में चोरों ने एक श्रमिक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि चोरी गई नकदी वही रकम थी, जो श्रमिक ने काम के लिए ठेकेदार से एडवांस में ली थी। पीड़ित की शिकायत पर कोनी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोनी के घुटकू महामाई पारा में रहने वाले मोहन धीवर रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। 17 नवंबर को उन्होंने ठेकेदार संतोष साहू से काम के लिए 60 हजार रुपये एडवांस लिया था। यह रकम उन्होंने घर की आलमारी में सुरक्षित रख दी थी। इसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ ठेकेदार का काम करने कोलकाता चले गए। घर पर उनकी वृद्ध मां और छोटे बच्चे रह रहे थे। कुछ दिनों बाद 17 दिसंबर को मोहन की मां बच्चों को लेकर ग्राम अकलतरी चली गई। इसके बाद मकान पूरी तरह सूना हो गया। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोला। चोरों ने दरवाजा या ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया और आलमारी में रखे 60 हजार रुपये नकद के अलावा सोने-चांदी के जेवर भी पार कर दिए। चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया, जिससे आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी उस समय सामने आई, जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा देखा। संदेह होने पर पड़ोसियों ने तत्काल मोहन को मोबाइल फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मोहन अपनी पत्नी के साथ कोलकाता से बिलासपुर लौटे और घर पहुंचकर देखा कि नकदी और जेवर गायब हैं। इससे परिवार सदमे में है, क्योंकि चोरी गई रकम से ही उन्हें काम पूरा करने और घर की जरूरतें पूरी करनी थीं। पीड़ित मोहन ने पूरे मामले की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS