Explore

Search

December 20, 2025 6:48 pm

जशपुर में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिए लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

जशपुर। पुलिस कार्यालय जशपुर में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में अनुविभागवार अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, एसडीओपी थाना-चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। एसएसपी ने लंबित अपराध चालान मर्ग एवं शिकायतों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि वर्ष का अंतिम माह होने के कारण सभी लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। विवेचकों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया गया कि विवेचना में लापरवाही या अवैध गतिविधियों में किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी निर्देशों के पालन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में गौ-तस्करी अवैध शराब गांजा तस्करी, जुआ-सट्टा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार एवं आर्म्स एक्ट के मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साइबर यूनिट को थाना-चौकी द्वारा मांगी गई तकनीकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने तथा साइबर पोर्टल व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया।

धान खरीदी के मद्देनज़र झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों अंतरराज्यीय मार्गों एवं प्रमुख चेक-पॉइंट्स पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए। संलिप्त वाहनों, दलालों एवं संबंधित व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा गया।

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने सूचना देने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित करने तथा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आगामी वीआईपी एवं वीवीआईपी प्रवास को ध्यान में रखते हुए अभी से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया।

यातायात व्यवस्था के संबंध में ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने, तीन सवारी, मालवाहकों में सवारी बैठाने जैसे मामलों में सख्त चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए पूर्व से लाइन ऑफ एक्शन तैयार रखने तथा ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। थाना प्रभारियों को निरंतर पेट्रोलिंग पैदल मार्च कॉम्बिंग गश्त एवं विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कोई भी नागरिक थाना-चौकी से निराश होकर न लौटे। सभी शिकायतों पर शालीनता, निष्पक्षता एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विवेचना की गुणवत्ता सुधारकर दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में एएसपी अधीक्षक अनिल सोनी सहित सभी एसडीओपी, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक रीडर तथा समस्त थाना-चौकी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS