Explore

Search

December 20, 2025 6:48 pm

एसईसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय ‘नारी शक्ति खेल महोत्सव–2025’ का भव्य समापन

28 खेल स्पर्धाओं में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग; रेड हाउस विजेता, पर्पल हाउस उपविजेता

बिलासपुर, 14 दिसंबर 2025।एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव–2025 का वसंत विहार स्पोर्ट्स ग्राउंड में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य समापन हुआ। आयोजन के दौरान 28 विभिन्न खेल एवं मनोरंजक स्पर्धाओं में 250 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

समापन समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी हरीश दुहन तथा श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि दुहन की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का पारंपरिक रूप से पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्षगण श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन श्रीमती हसीना कुमार एवं श्रीमती विनिता जैन उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिताओं में रेड हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पर्पल हाउस मात्र एक अंक के अंतर से उपविजेता रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने बैडमिंटन फाइनल सहित विभिन्न मुकाबलों का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रस्साकस्सी, मटका रेस नींबू-चम्मच दौड़ एवं जलेबी रेस जैसे फन गेम्स के फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों में भी विशेष उत्साह भरा।

समारोह के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया

अपने संबोधन में सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि नारी शक्ति किसी भी संगठन और राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा है। ऐसे आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वास टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करते हैं। एसईसीएल में महिला सशक्तिकरण एक सतत प्रक्रिया है और नारी शक्ति खेल महोत्सव इसका सशक्त उदाहरण है।उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव कार्यरत एवं गृहिणी महिलाओं को एक मंच पर जोड़ने का सार्थक प्रयास है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी नारी शक्ति खेल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं जिनका भव्य फाइनल आगामी दिनों में एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती प्रियेशा चौरसिया एवं डॉ. संजीवनी पाणिग्रही ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक कल्याण श्यामला राव द्वारा प्रस्तुत किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS