Explore

Search

December 20, 2025 6:47 pm

देहरादून में पीआरएसआई की 47वीं कॉन्फ्रेंस में पुस्तक ‘विकसित भारत और जनसंपर्क’ का विमोचन

वर्धा। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया पीआरएसआई की देहरादून में आयोजित 47वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान पीआरएसआई वर्धा चैप्टर द्वारा संपादित पुस्तक ई-कॉपी विकसित भारत और जनसंपर्क का विमोचन किया गया। पुस्तक का संपादन पीआरएसआई वर्धा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेश लेहकपुरे एवं सचिव बी. एस. मिरगे ने किया है।

देहरादून में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित यह कॉन्फ्रेंस ‘विकसित भारत 2047: इमर्जिंग ग्रोथ, प्रिजर्विंग रूट्स’ विषय पर हुई। रविवार 14 दिसंबर को पुस्तक का विमोचन पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, मास्को स्थित एकोस के डिप्टी चेयरमैन जनरल डायरेक्टर एवं पार्टनर-को-फाउंडर डॉ. मिशेल मास्लोव तथा पीआरएसआई पूर्व क्षेत्र की उपाध्यक्ष अनु मजूमदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीआरएसआई पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष एस. पी. सिंह भी मंचासीन रहे।

उल्लेखनीय है कि पीआरएसआई के किसी भी चैप्टर द्वारा प्रकाशित यह पहली पुस्तक है। पुस्तक में शिक्षा स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई कृषि फिल्म कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, पर्यावरण वन्यजीव मीडिया राजनीति आपदा प्रबंधन जनसंपर्क के नैतिक मूल्य, कॉफी टेबल बुक एवं जनसंपर्क सोशल मीडिया तथा सरकारी जनसंपर्क जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के आलेख शामिल हैं। पुस्तक की प्रस्तावना पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने लिखी है।

कार्यक्रम में देश-विदेश के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक एवं पत्रकार, कॉरपोरेट प्रतिनिधि, विज्ञापन प्रबंधक मीडिया विशेषज्ञ शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS