बलौदबाज़ार । ग्राम करहीबाजार में 12 से 13 दिसंबर तक आयोजित दो दिवसीय मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चौकी करहीबाजार पुलिस ने युवाओं के हाथों में पहने गए धारदार लोहे के चूड़ा एवं कड़ा जब्त किए। कुल 500 नग लोहे के चूड़ा-कड़ा जब्त किए गए हैं।
मेला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी, जिसमें युवा वर्ग की सहभागिता भी अधिक रही। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। इसी क्रम में पुलिस बल ने मेले में विशेष रूप से युवाओं की चेकिंग की, जिसमें कई युवाओं के हाथों में लोहे के चूड़ा एवं कड़ा पहने जाना पाया गया।
पुलिस के अनुसार, किसी भी विवाद या झगड़े की स्थिति में इन लोहे के चूड़ा-कड़ा का उपयोग घातक हथियार के रूप में किया जा सकता था। इस आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लगातार चेकिंग कर युवाओं के हाथों से उक्त चूड़ा-कड़ा उतरवाए। जब्त किए गए कई लोहे के चूड़ा-कड़ा अत्यंत धारदार पाए गए।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या शरारती तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया गया है।
प्रधान संपादक

