Explore

Search

January 26, 2026 12:59 am

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का बलौदाबाजार में एसपी भावना गुप्ता ने किया सम्मान

बलौदाबाजार-भाटापारा, 12 दिसम्बर 2025 ।छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक संवर्ग परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चयनित युवाओं के लिए यह जीवन की नई शुरुआत है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग जिम्मेदारी, अनुशासन और साहस से भरा क्षेत्र है, जहां जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना सबसे महत्वपूर्ण दायित्व होता है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को भविष्य में कर्तव्यों का निर्वहन उत्साह, तत्परता और निष्ठा के साथ करने की प्रेरणा दी।

जिला पुलिस द्वारा संचालित बलौदाबाजार फिजिकल अकादमी की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। आरक्षक पुरुषोत्तम बंजारे के मार्गदर्शन में संचालित इस निःशुल्क प्रशिक्षण अकादमी से 15 अभ्यर्थियों का इस वर्ष आरक्षक भर्ती में चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त 4 अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर भर्ती में तथा कई उम्मीदवार नगर सेना भर्ती में सफल हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण एवं निरंतर सहयोग के लिए जिला पुलिस और आरक्षक पुरुषोत्तम बंजारे के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारी दैनिक अभ्यास तथा अनुभव भी साझा किए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी दिनों में मिशन उड़ान के तहत जिले में पुलिस, नगर सेना, भारतीय सेना तथा अन्य प्रतियोगी भर्तियों के लिए आवश्यक उपकरणों, प्रशिक्षण संसाधनों और अनुभवी ट्रेनरों की व्यवस्था जिला पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा संचालित हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस की जानकारी भी अभ्यर्थियों को प्रदान की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एसडीओपी श्रीमती निधि नाग  डीएसपी सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय डीएसपी राजेश श्रीवास्तव तथा भूतपूर्व सैनिक सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS