Explore

Search

December 11, 2025 10:04 pm

जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के फरार आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार

जशपुर, 11 दिसंबर 2025।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत गौ-तस्करी के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने झारखंड के बेड़ो क्षेत्र से अफसर राय (27 वर्ष) पिता गफूर राय निवासी ग्राम बेड़ो, जिला रांची को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि जून 2025 में छोड़ी थी स्कॉर्पियो चार गौ-वंश मिले थे वाहन में मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है।4 जून 2025 को ग्राम बालाछपार नेशनल हाईवे-43 पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो जब्त की थी। वाहन के पीछे की सीट हटाकर उसमें चार गौ-वंशों को रस्सी से बांधकर रखा गया था। वाहन का टायर फट जाने पर संदिग्ध तस्कर वाहन व पशुओं को छोड़कर फरार हो गए थे।

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं धारा 11(1)(क)(घ) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरटीओ की मदद से वाहन का नंबर और असली मालिक का पता चला

जांच के दौरान पुलिस ने परिवहन विभाग की सहायता से वाहन की जानकारी जुटाई। पता चला कि संदिग्ध स्कॉर्पियो का मूल नंबर JH 01G-0199 है, जो झारखंड निवासी योगेश कुमार गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है।पूछताछ में योगेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने वाहन एक महिला को बेचा था। उस महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसने यह वाहन अफसर राय को बेच दिया था।

झारखंड से दबोचा गया आरोपी, पूछताछ में अपराध स्वीकार

एसएसपी के निर्देश पर जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को झारखंड में दबोच लिया। पूछताछ में अफसर राय ने स्वीकार किया कि वह घटना के दिन रायगढ़ छत्तीसगढ़ से गौ-वंशों को झारखंड ले जा रहा था, लेकिन हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर वाहन छोड़कर भाग गया था।आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक जय प्रकाश मिर्रे प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा आरक्षक उपेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही जिसकी एसएसपी में खुले तौर पर प्रशंसा की ।

एसएसपी ने कहा -गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज होगा

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद व ऑपरेशन अंकुश के तहत गौ-तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS