Explore

Search

December 11, 2025 9:27 pm

जुआ खेलने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

छत्तीसगढ़ ।जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पांडेय के सख्त निर्देशों के तहत जिले में जुआ-सट्टा पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस ने बीती देर शाम दो अलग-अलग जुआ प्रकरणों में कुल 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पनगाँव स्थित बंधवा तालाब के नीचे घेराबंदी कर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6,000 नगद व 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2), छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

पकड़े गए जुआरी

1. रामप्रसाद साहू, पिता शांतिलाल साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी पनगाँव

2. शिवराम साहू, पिता स्व. केशव साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पनगाँव

3. संतोष दास, पिता स्व. शांति दास, उम्र 35 वर्ष, निवासी पनगाँव

4. विरेन्द्र कुमार रत्नाकर, पिता मंगलूराम, उम्र 38 वर्ष, निवासी सेमरा

5. घनश्याम वैष्णव, पिता विष्णुदास, उम्र 30 वर्ष, निवासी सेमरा, थाना नवागढ़

6. सीताराम साहू, पिता शिवशंकर साहू, उम्र 45 वर्ष, निवासी पनगाँव

एएसपी के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई 

एसपी के निर्देश पर यह कार्यवाई एएसपी उमेश कुमार कश्यप व SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में की गई। इस ऑपरेशन में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ सहित प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे आर. राघवेन्द्र, चंद्रशेखर कैवर्त यशवंत पाटले उमेश दिवाकर, महेश राज भुनेश्वर पटेल और विश्वजीत आदिले का विशेष योगदान रहा।

एसपी विजय पांडेय की सख्ती व त्वरित कार्रवाई के चलते क्षेत्र में जुआ-सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में यह पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS