Explore

Search

December 11, 2025 7:58 pm

ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाले म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़

आईजी संजीव शुक्ला और एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रेंज साइबर थाना बिलासपुर की बड़ी कार्रवाई -मुख्य सप्लायर गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ अप्रैल 2025।ऑनलाइन साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खातों म्यूल अकाउंट की आपूर्ति करने वाले एक बड़े नेटवर्क का रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब छह माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बैंक खातों को साइबर अपराधियों तक पहुँचाने का काम करता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए देशभर में लगातार ठिकाने बदल रहा था।

यह कार्रवाई आईजी बिलासपुर रेंज आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में की गई। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह सफलता प्राप्त हुई।

पाँच मामलों में वांछित था आरोपी, ट्रेन में कोच अटेंडर बनकर छिपा रहा था पहचान

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि रेंज साइबर थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 09/2025, 12/2025, 13/2025, 14/2025 एवं 16/2025 में दीपक विश्वकर्मा मुख्य आरोपी के रूप में वांछित था। पुलिस की लगातार कार्रवाई की भनक लगते ही वह अपने बिलासपुर और रायपुर स्थित निवास से फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने रेलवे में कोच अटेंडर के रूप में काम शुरू कर दिया और इसी बहाने यूपी, दिल्ली और भोपाल आना-जाना करता था। इस दौरान वह म्यूल बैंक खाते अपने नेटवर्क तक पहुँचाता रहा। तकनीकी निगरानी एवं पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बिलासपुर में दबोच लिया गया ।

5000–10000 रुपये कमीशन पर खुलवाए जाते थे फर्जी बैंक खाते

पुलिस की जांच से पता चला कि आरोपी कई व्यक्तियों को 5 से 10 हजार रुपये तक कमीशन देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था। यह खाते बाद में साइबर अपराधियों को डिजिटल अरेस्ट फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप क्रिप्टो निवेश गूगल रिव्यू-टास्क टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट जैसे फ्रॉड में उपयोग किए जाते थे।

आईजी रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के विशेष निर्देश पर साइबर पोर्टल में रिपोर्टेड संदिग्ध खातों की विस्तृत जांच की गई पीड़ितों की पहचान कर जानकारी एकत्र की गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हांकित कर कार्रवाई तेज की गई।

इस पूरी कार्रवाई में सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रभारी रेंज साइबर थाना सउनि सुरेश पाठक प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS