Explore

Search

December 11, 2025 6:09 pm

मालिक के व्यवहार से नाराज खलासी ने दुर्घटनाग्रस्त बस में लगा दी आग

बिलासपुर। बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगाने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दो दिसंबर की शाम पेन्ड्रा-रतनपुर रोड स्थित बंजारीघाट केंदा की है, जहां दीप ट्रैवल्स की बस की कथित लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। दुर्घटना के बाद बस घाट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर फंसी हुई थी।


इसी रात देर में वाहन मालिक संदीप कुमार साहू को सूचना मिली कि दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लग गई है। जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। मामला संदिग्ध होने पर चौकी बेलगहना में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह आग हादसे या किसी अज्ञात व्यक्ति की हरकत नहीं, बल्कि बस के ही खलासी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह ने लगाई थी। आरोपी यूपी के आजमगढ़ जिला अंतर्गत मेहनगर थाना अंतर्गत देवकली निवासी शेरप्रताप सिंह (29) घटना के वक्त बस की सुरक्षा में अपने साथियों के साथ तैनात था। पुलिस के अनुसार, आरोपी वाहन मालिक से व्यक्तिगत रंजिश रखता था। घटना की रात जब उसके साथी गर्म कपड़े लेने गए, तो आरोपी को मौका मिल गया। सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए उसने बस की सीट के फोम से आग लगाई, जिससे देखते ही देखते पूरी बस जलकर नष्ट हो गई। इसके बाद उसने वाहन मालिक और टीम को झूठी सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बस में आग लगा दी है।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मौके की परिस्थितियों और पूछताछ के आधार पर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। जांच में उसकी संलिप्तता पुख्ता होने पर अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS