Explore

Search

December 10, 2025 10:25 pm

जिले में अपराध पर नकेल कसने एसपी विजय पांडे की सख्ती-असर दिखाने लगी, लगातार हो रही बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर 2025।जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय द्वारा अपनाई गई सख्त और प्रभावी रणनीति का ठोस असर अब दिखने लगा है। हाल के दिनों में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही त्वरित कार्रवाई ने न केवल अपराधियों में खौफ पैदा किया है, बल्कि पुलिस के प्रति आमजन का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

नाबालिग बालिका का पीछा कर अश्लील इशारा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना जांजगीर क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ अश्लील इशारा करते हुए उसका पीछा करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी रत्ना कश्यप निवासी पचेड़ा को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता की शिकायत पर 08 दिसंबर को अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ की। एसपी के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ़्तारी की गई। बाद में उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस कार्रवाई में निरीक्षक माणिकांत पांडे एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सायबर टीम और थाना मुलमुला पुलिस की बड़ी सफलता-08 जुआरी गिरफ्तार, 37,490 नगद जप्त

थाना मुलमुला क्षेत्र के खपरीताड़ शिव घाट मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे 08 जुआरियों को संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।सायबर टीम एवं थाना मुलमुला पुलिस की रेड कार्रवाई में मौके से कुल 37,490 नगद तथा ताशपत्तियां जब्त की गईं। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में आनंद राम कश्यप निवासी खपरी संजय नायक ग्राम खपरी रमेश यादव निवासी किरारी अकलतरा संत कुमार वर्मा निवासी पैंडी पामगढ़ रवि खरे निवासी डोंगा कहरोद पामगढ़ कृष्ण कुमार खूंटे ग्राम खपरी गौतम कुमार दिनकर ग्राम खपरी जितेंद्र कुमार खुटे ग्राम भद्र पामगढ़ शामिल हैं ।

इस कार्रवाई में सायबर टीम प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार आरक्षक बलवीर सिंह प्रधान आरक्षक गोपेश्वर पटेल एवं आरक्षक जितेंद्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

छवि धूमिल करने के प्रयास हुए विफल-एसपी का स्पष्ट संदेश-सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

जुआ, सट्टा और महिला-बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर लगातार कार्रवाई के बीच कुछ तत्वों द्वारा पुलिस अधीक्षक की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की गई।किन्तु सख्त और पारदर्शी कार्यशैली को देखते हुए एसपी विजय पांडे ने स्पष्ट कहा सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। कानून के खिलाफ खड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों ने यह साबित कर दिया है कि जिले में अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई और तेज़ होने के संकेत मिले हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS