छत्तीसगढ़, 10 दिसंबर 2025। बलौदाबाज़ार-भाटापारा ग्रामीण अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दो कोचियों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर यह कार्रवाई की गई।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने बताया समाधान सेल से प्राप्त सूचना पर हमारी संयुक्त टीम द्वारा समय पर की गई कार्रवाई में स्कूटी से अवैध रूप से शराब ढो रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से भारी मात्रा में देशी मसाला शराब और प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया। आगे की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों को यह शराब अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा अवैध रूप से उपलब्ध कराई जा रही थी। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संबंधित सेल्समैन को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।”
गौरतलब है कि 07 दिसंबर को घेराबंदी कर पुलिस ने पंकज डहरिया और आशीष धृतलहरे को पकड़कर 41,400 मूल्य के 414 पाव देशी मसाला शराब और स्कूटी क्रमांक CG04 NT 2697 जप्त की थी। दोनों को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी कड़ाई से जारी रहेगा।
प्रधान संपादक





