छत्तीसगढ़ , 10 दिसम्बर। प्रबंध संचालक मार्कफेड जितेन्द्र शुक्ला ने बिलासपुर जिले के धान खरीदी केंद्र छतोना तथा धान संग्रहण केंद्र बिल्हा का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसानों से चर्चा की।
छतोना केंद्र में किसान फेकू लाल ने बताया कि उन्होंने आज 113 क्विंटल धान की बिक्री की है और धान बेचने की पूरी प्रक्रिया सुगम रही। एमडी श्री शुक्ला ने किसान से उपज की गुणवत्ता एवं खरीदी प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी भी ली।

उन्होंने मिलर्स द्वारा धान उठाव की गति बढ़ाने के निर्देश खाद्य नियंत्रक को दिए। इसके बाद संग्रहण केंद्र बिल्हा का निरीक्षण किया गया, जहां तैयारियों का जायजा लिया गया। एमडी ने जिले के सभी चारों संग्रहण केंद्रों को पूर्ण रूप से तैयार रखने के निर्देश डीएमओ को दिए।निरीक्षण के दौरान खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर और डीएमओ अमित चंद्राकर भी उपस्थित थे।
प्रधान संपादक





