Explore

Search

December 10, 2025 6:31 pm

एसपी ने समय बैंक की पहल को बढ़ावा दिया, नशाबंदी और काउंसलिंग पर विशेष जोर

जांजगीर-चांपा। स्थानीय विश्रामगृह में छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जांजगीर–चांपा विजय पाण्डेय थे। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा थाना प्रभारी चांपा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नागरिक सुरक्षा-समाज का सामूहिक दायित्व , एसपी पाण्डेय

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि “नागरिक” शब्द भारतीयता का प्रतीक है, जो जाति, धर्म, भाषा एवं क्षेत्र से ऊपर उठकर एकता और समरसता का संदेश देता है। उन्होंने सुरक्षा को व्यापक अर्थों में समझाते हुए कहा कि आज सुरक्षा केवल शारीरिक संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है—नशे से बचाव, गलत संगत से दूरी, मोबाइल के दुरुपयोग और नैतिक पतन से बचने की जागरूकता भी सुरक्षा का महत्वपूर्ण आयाम है।उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति का मन सुरक्षित होगा और सकारात्मक विचारों से भरा होगा, तभी परिवार तथा समाज सुरक्षित और सशक्त बन पाएगा।

नशाबंदी को सामाजिक अभियान की तरह आगे बढ़ाने पर बल

एसपी पाण्डेय ने जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने फाउंडेशन को नशा प्रभावित व्यक्तियों की काउंसलिंग तथा पुनर्वास में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।उन्होंने बताया कि 12 लाख की आबादी वाले जांजगीर–चांपा जिले में पुलिस बल सीमित है, इसलिए हर विवाद में पुलिस की भौतिक उपस्थिति संभव नहीं। ऐसे में फाउंडेशन समाज और पुलिस के बीच एक सेतु बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।फाउंडेशन के सदस्यों से घरेलू, सामाजिक तथा स्थानीय विवादों में संवेदनशील समन्वयक के रूप में कार्य करने की अपील की गई।

समय बैंक समाज के लिए समय की सामाजिक पूंजी

एसपी विजय पांडेय अपने उद्बोधन में समय बैंक की अनूठी अवधारणा को विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक सप्ताह में एक–दो घंटे समाजहित के कार्य स्वच्छता, ट्रैफिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, पीड़ित सहायता में लगाए, तो उसे समय बैंक में जमा माना जाएगा। जरूरत पड़ने पर वही समय समाज द्वारा व्यक्ति के हित में वापसी के रूप में कार्य करेगा।उन्होंने नागरिकों से प्रत्येक रविवार श्रमदान करने और इस मॉडल को सामाजिक पूंजी के रूप में अपनाने की अपील की।

अपराध प्रवृत्ति में सुधार और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने की प्रेरणा

एसपी ने कहा कि फाउंडेशन के सदस्य ऐसे व्यक्तियों को, जिनमें अपराध की प्रवृत्ति पाई जाती है, सकारात्मक गतिविधियों, रोजगार और जनहित के कार्यों से जोड़ने में सहयोग करें।सामाजिक विषमताओं, कुरीतियों तथा तनाव को कम करना भी संगठन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नागरिक संगठन और पुलिस मिलकर जिले को नशामुक्त, सुरक्षित और सद्भावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

शपथ ग्रहण एवं शुभकामनाएँ

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी नव–निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा समाजहित में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपके प्रत्येक कदम से सुरक्षा सहयोग और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में नई रोशनी फैलेगी।मुख्य अतिथि द्वारा सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. धनेश्वरी जागृति, शिवेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल मित्तल संगीता पांडेय अन्नपूर्णा सोनी अर्चना देवांगन कल्याणी केसरवानी श्रीमती विद्या राठौर गौरव तिवारी प्रदीप यादव अमरजीत सिंह सलूजा दीपक गुप्ता एवं महावीर सोनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS