Explore

Search

December 10, 2025 9:41 am

वीडियो: कार का दरवाजा अचानक खुला, टकराकर गिरे युवक की मौत
सर्किट हाउस के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

बिलासपुर। सर्किट हाउस के सामने मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कार के ड्राइवर ने बिना सावधानी सड़क की ओर अचानक दरवाजा खोल दिया, जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक की बाइक सीधे दरवाजे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक का पहिया उसके सीने के ऊपर से निकल गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंगेली जिले के घुठेली गांव निवासी रुपेश गेंदले (28) बिलासपुर के मंगला क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। मैग्नेटो मॉल के पास उनकी चाट-गुपचुप की दुकान है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह वे अपनी बाइक से जिम जाने निकले थे। करीब साढ़े छह बजे वे सर्किट हाउस के सामने पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़ी एक कार का ड्राइवर बिना पीछे देखे अचानक दरवाजा खोलने लगा। रुपेश तेज गति में नहीं थे, फिर भी अचानक खुले दरवाजे से टकराने के बाद वे संतुलन खो बैठे और जोर से सड़क पर गिर पड़े। गिरने के कुछ ही सेकंड बाद सामने से आ रही एक बाइक तेज रफ्तार में उनके पास से गुजरी और उसका पहिया रुपेश के सीने पर चढ़ गया। इससे उन्हें अंदरूनी गंभीर चोटें आईं।

दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से घायल रुपेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस सिम्स पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS