Explore

Search

December 9, 2025 10:29 pm

टेंगनमाडा अंडरब्रिज बंद नही करने की मांग, विधायक अटल श्रीवास्तव ने डीआरएम को भेजा पत्र

छत्तीसगढ़।बिलासपुर जिले के कोटा में स्थानीय किसानों की समस्याओं को देखते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने टेंगनमाडा अंडरब्रिज को आगामी 10 दिसंबर से 45 दिनों के लिए बंद किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। श्रीवास्तव ने इस संबंध में रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर अंडरब्रिज को धान खरीदी अवधि तक चालू रखने की मांग की है।

विधायक श्रीवास्तव को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कृषकों ने जानकारी दी कि रेलवे प्रशासन द्वारा टेंगनमाडा अंडरब्रिज को बंद करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस अंडरब्रिज से कुरुवार, टेंगनमाडा, मिट्ठूनवागांव, सोनपुरी, ढोल मौहा, नागोई, लमरी डबरी, कसईबहरा, नगपुरा, बिटकुली, रिगरीगा सहित करीब 20 गांवों के किसान धान खरीदी केंद्र तक आवागमन करते हैं।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि अंडरब्रिज बंद होने की स्थिति में किसानों को 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे समय, श्रम और आर्थिक भार बढ़ेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी का कार्य जारी रहता है, ऐसे में किसानों की सुविधा हेतु अंडरब्रिज का संचालन आवश्यक है।

विधायक श्रीवास्तव मांग की कि कृषकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी अवधि पूरी होने तक टेंगनमाडा अंडरब्रिज को बंद न किया जाए और आवागमन सुचारू रूप से जारी रखा जाए।उक्त जानकारी अभय नारायण राय ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS