बिलासपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के तहत बिलासपुर रेंज के चार जिलों बिलासपुर कोरबा मुंगेली तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए यह सूचियाँ छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई हैं। विभाग के अनुसार चयन एवं प्रतीक्षा सूची 09 दिसंबर 2025 को पोर्टल पर अपलोड की गई है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा चयन समिति, केन्द्र क्रमांक-01 बिलासपुर के अध्यक्ष आईपीएस राजनेश सिंह ने अभ्यर्थियों से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूची का अवलोकन करने की अपील की है।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×




