बिलासपुर। युवती के साथ घूम रहे एक अधिवक्ता पर तीन युवकों ने घात लगाकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह भागकर जान बचाने के बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नर्मदा नगर निवासी शिवांश पारासर (25) अधिवक्ता हैं। सोमवार की रात करीब आठ बजे वे अपने परिचित युवती को लेकर कोनी की ओर जा रहे थे। दोनों जब नेहरू नगर स्थित चड्डा बाड़ी के पास पहुंचे, तभी वहां मौजूद कान्हा उपाध्याय और निमित दुबे ने इशारा कर उनकी कार रोकवाई। दोनों ने युवती को घुमाने पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर शिवांश कार से नीचे उतरे, तो आरोपियों ने भी अपनी कार से बाहर आकर उन्हें घेर लिया। इसी दौरान राजवीर बाबरा बुलेट से वहां पहुंचा। उसने अधिवक्ता पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की, मगर शिवांश ने बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। बाइक गिरते ही गुस्साए राजवीर ने अपने पास रखे चाकू से अधिवक्ता के सिर के पीछे वार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने कमर के पास भी चाकू से हमला किया। कान्हा और निमित ने भी पत्थर उठाकर अधिवक्ता पर पथराव कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। हमले के बीच तीनों आरोपी लगातार शिवांश को जान से मारने की धमकी देते रहे। इसे देखते हुए अधिवक्ता किसी तरह मौके से भागे और पास के मेडिकल स्टोर पहुंचकर अपने दोस्तों प्रकाश और अर्जित को घटना की जानकारी दी। दोनों के आने के बाद घायल शिवांश सिविल लाइन थाने पहुंचे और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर कान्हा उपाध्याय, निमित दुबे और राजवीर बाबरा के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
प्रधान संपादक





