बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट का प्रयास किया गया। कनोई पेपर मिल के पास बाइक सवार बदमाशों ने मैनेजर की आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर नकदी लूटने की कोशिश की। हालांकि मैनेजर ने हिम्मत दिखाते हुए न केवल बदमाशों से मुकाबला किया, बल्कि आसपास से गुजर रहे लोगों की मौजूदगी के कारण आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर रोशन साहू (50) सोमवार को हमेशा की तरह ड्यूटी पर थे। दिनभर की बिक्री की रकम लेकर वे रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप मालिक के घर जा रहे थे। उनके पास लगभग 15 लाख रुपये होने की बात सामने आई है। जैसे ही वे कनोई पेपर मिल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने अचानक उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। तेज जलन के कारण वे कुछ पल के लिए असहाय हो गए, लेकिन किसी तरह उन्होंने बाइक को सड़क किनारे रोककर खुद को संभाला। इसी बीच दो अन्य युवक उनकी ओर दौड़ते हुए आए और कैश बैग छीनने का प्रयास किया। आंखों में तेज जलन के बावजूद मैनेजर ने हिम्मत नहीं हारी और युवकों से भिड़ गए। मुख्य मार्ग होने के कारण वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे। उनकी आहट और मैनेजर की ओर से मिल रहे प्रतिरोध को देखकर बदमाश घबरा गए। मौका खराब होता देख वे अपनी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से मैनेजर नजदीकी बस्ती पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मौके से पेट्रोल पंप मालिक को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बदमाश कई दिनों से मैनेजर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और रकम के आवागमन को लेकर रेकी कर रहे थे। इसी बीच मौका पाकर उन्होंने घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
प्रधान संपादक





