Explore

Search

December 9, 2025 12:06 pm

शराब दुकान के पास ड्राइवर की लाश मिलने से सनसनी, सिर व चेहरे पर चोट के निशान

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के पास रविवार की देर रात एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत ड्राइवर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी निवासी प्रहलाद साहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए जाने के बाद हत्या की आशंका है।


एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रहलाद साहनी(45) हिर्री माईन्स के इन्द्रपुरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे और बोदरी स्थित एलसीआईटी स्कूल की बस चलाने का काम करते थे। रविवार को वे अपने किराए के घर से बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन करते रहे, लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला।
सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने सकरी शराब दुकान के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के दौरान मृतक के गले में लटका पहचान पत्र देखा, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई। शरीर पर आंख और के पास गहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रहलाद साहनी की हत्या की गई है। आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरों का फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियों और मृतक की अंतिम लोकेशन से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस तकनीकी जांच के साथ ही मृतक के परिचितों, सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी किसी से रंजिश थी या हाल ही में किसी प्रकार का विवाद हुआ था।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS