बिलासपुर। लालखदान ओवरब्रिज के नीचे जूते-चप्पल की दुकान लगाए एक फेरी वाले से मारपीट कर तीन युवकों द्वारा रुपये और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यूपी निवासी मोहम्मद अय्यूब अपने परिवार के साथ बिलासपुर में रहकर फेरी लगाते हैं। रविवार को वे लालखदान ओवरब्रिज के नीचे जूते-चप्पल की दुकान लगाकर बैठे थे। शाम करीब चार बजे महमंद इलाके में रहने वाले तीन युवक दुकान के पास पहुंचे और दुकान लगाने के संबंध में पूछताछ करने लगे। अय्यूब ने बताया कि वे फेरी लगाते हैं और किसी तरह की परमिशन उनके पास नहीं है। इस बात पर युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करने लगे। अय्यूब के मुताबिक, तीनों युवकों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनका बेटा सकलैन बीच-बचाव करने पहुंचा तो युवकों ने उससे भी हाथापाई की। मारपीट के बीच एक युवक ने अय्यूब की जेब से बिक्री के लगभग पांच हजार रुपये निकाल लिए। वहीं दूसरे युवक ने उनका मोबाइल छीनकर पास के नाले में फेंक दिया, जिससे मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति संभाली और मारपीट से रोकने की कोशिश की। भीड़ जुटने पर आरोपी युवक मौके से भाग निकले। इसके बाद अय्यूब ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मारपीट और लूटपाट करने वालों के नाम सूरज, अजय और अमित हैं, जो महमंद क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। पीड़ित अय्यूब अपने बेटे के साथ तोरवा थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूटपाट, मारपीट और धमकी की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





