एसपी विजय पांडेय ने कहा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ ।जांजगीर-चांपा मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में दो लड़कियों द्वारा मारपीट एवं उत्पात मचाए जाने के प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाइयां कीं।

एसपी विजय पांडेय ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना का विवरण
पीड़िता ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पाँच दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे वह मुकुंद मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर के पास खड़ी थी। उसी दौरान दोनों लड़कियां वहां पहुंचीं और पुरानी बात को लेकर उससे गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर दोनों ने पीड़िता से मारपीट शुरू कर दी।
कुछ देर बाद दोनों आरोपी लड़कियों ने अपने परिचित युवकों को मौके पर बुलाया जिनकी मौजूदगी में पीड़िता एवं उसकी बहन के साथ अश्लील गाली-गलौज तथा मारपीट की गई। हंगामा बढ़ने पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना की रिकॉर्डिंग भी की जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
तीन युवक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में जेल भेजे गए
एसपी विजय पांडेय के अनुसार मारपीट में सहयोग करने वाले तीन युवकों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें राहुल बरेठ, 21 वर्ष राहुल बरेठ, 22 वर्ष, निवासी रामधन बरेठ, 39 वर्ष सभी ग्राम महुदा चांपा के रहने वाले हैं ।पुलिस टीम ने तीनो आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
इनकी रही अहम भूमिका
एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में टीआई चांपा जयप्रकाश गुप्ता एसआई बेलसज्जर लकड़ा एएसआई सिलमनी टोप्पो आरक्षक वीरेश सिंह और भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।
प्रधान संपादक





