छत्तीसगढ़,जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ-सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अकलतरा थाना एवं पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार की संयुक्त टीम ने ग्राम पीपरसत्ती में छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान मौके से 7,500 रुपये नकद एवं 52 पत्तों का ताश बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी विजय पाण्डेय के निर्देश पर एवं एएसपी उमेश कश्यप तथा एसडीओपीअकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम पीपरसत्ती में कुछ व्यक्ति खुले तौर पर जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद तत्काल रेड कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार जुआरियों में केशर खान निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा लोकेश केसकर निवासी मुड़पार थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर सुनील कुर्रे निवासी कछार सुमित कुमार भार्गव निवासी कछार थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर शामिल हैं ।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अकलतरा भास्कर शर्मा एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रधान संपादक





