छत्तीसगढ़।बिलासपुर जिले की बेलतरा क्षेत्र में सड़क अधोसंरचना को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्थानीय विधायक सुशांत शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के व्यापक सुधार एवं निर्माण कार्यों को लेकर सरकार से करोड़ों रुपये की स्वीकृतियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्वारा किए गए धरना–प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकास कार्य ही वास्तविक जवाब हैं और बेलतरा में विकास की गति सतत जारी है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि बीते दो वर्षों में सड़क निर्माण और उन्नयन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं, जिनसे क्षेत्र के आवागमन, व्यापार और ग्रामीण जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने विपक्ष को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि तथ्यों और कार्यों के आधार पर जनता स्वयं तुलना कर सकती है।
स्थानीय स्तर पर कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों पर अब साकार रूप से कार्य शुरू हो रहा है।
महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मिली स्वीकृति
विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अशोक नगर-बिरकोना पहुँच मार्ग के उन्नयन व चौड़ीकरण के लिए 1699.53 लाख रुपये की स्वीकृति। मंगला चौक से आज़ाद नगर चौक तक सड़क निर्माण के लिए 508.74 लाख रुपये मंजूर। गुरुनानक चौक से मोपका–राजकिशोर नगर चौक तक सड़क के डामरीकरण व नाला निर्माण हेतु 525.93 लाख रुपये स्वीकृत हुए है । इन परियोजनाओं की प्रक्रियात्मक औपचारिकताएँ पूरी होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।विधायक शुक्ला ने कहा कि बेलतरा को बेहतर और सुविधाजनक सड़क नेटवर्क उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, और आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य आवश्यक परियोजनाओं पर भी तेजी से कार्य किया जाएगा।
प्रधान संपादक





