Explore

Search

December 6, 2025 2:58 pm

बांस गीत गाथा समारोह बिलासपुर में सात दिसंबर को, 100 से अधिक कलाकार एक साथ करेंगे पारंपरिक प्रस्तुति

छत्तीसगढ़।बांस गीत गाथा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित बांस गीत गाथा समारोह का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को पंडित देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, बिलासपुर में दोपहर 2 बजे से होगा। कार्यक्रम की विशेषता यह होगी कि पहली बार सौ से अधिक गायक और वादक कलाकार एक साथ बांस गीत गाथा की सामूहिक प्रस्तुति देंगे।

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव (पूर्व अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ़ शासन) ने बताया कि बांस गीत छत्तीसगढ़ की पुरातन यादव संस्कृति का प्रतीक है। बांस की पोली नली से बने वाद्य को फूंककर पुरुष वादक विशिष्ट स्वर उत्पन्न करते हैं, जबकि अन्य कलाकार कथाओं, सांस्कृतिक प्रसंगों और ऐतिहासिक चरित्रों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं। इस दौरान सहयोगी कलाकार ठेही (हुंकार) देकर प्रस्तुति को जीवंत बनाते हैं।

समारोह में बिलासपुर संभाग के अतिरिक्त कबीरधाम और बेमेतरा जिले के कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वीर लोरिक पर केंद्रित सामूहिक प्रस्तुति होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण यादव पूर्व महापौर बिलासपुर, करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री समाजसेवी श्रीमती फूलबासन यादव तथा हरीश यादव उपस्थित रहेंगे।

समारोह में सिरगिट्टी मस्तूरी तखतपुर रतनपुर मंगला सकरी महमंद और बेलतरा की रावत नृत्य महोत्सव समितियों के साथ सिलपहरी भरनी परसदा खमतराई बहतराई और बसिया के रावत नृत्य दलों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही भोजली महोत्सव समिति तोरवा का भी सम्मान होगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए बिलासपुर जिला यादव समाज के पदाधिकारियों तथा बिलासा कला मंच के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी बनी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS