बिलासपुर। तखतपुर में रहने वाले कांग्रेस नेता के बेटे समेत एक दर्जन युवक हाईवे पर जन्मदिन मनाते हुए आतिशबाजी कर रहे थे। आधी रात हुए इस हंगामे से मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के ड्राइवरों को परेशानी होने लगी। जानकारी मिलते ही सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गए। पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 285 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119-177 और 122-177 के तहत कार्रवाई की है।

गुरुवार देर रात थाना प्रभारी चौधरी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान वे सकरी-पेंड्राडीह बायपास रोड स्थित ओवरब्रिज पहुंचे, जहां तीन कारें सड़क पर खड़ी कर आवागमन बाधित किया गया था। कार की छत पर केक रखकर कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे। यह देख पुलिस ने तत्काल युवकों को पकड़ा। इनमें तखतपुर निवासी सूजल देवांगन, सागर मनचंदा, राजवीर हुरा, प्रिंस गंगवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पियुष जायसवाल, पियुष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू शामिल हैं। पुलिस ने मौके से तीनों कार जब्त कर लीं। थाने में सभी युवकों के खिलाफ बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। हाईवे पर इस तरह जन्मदिन मनाने की हरकत को गंभीर मानते हुए पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख दिखाया।
लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों के वाहनों को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही अधिकारियों के निर्देश पर उनका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने के लिए प्रतिवेदन तैयार कर आरटीओ को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सभी युवकों से यह सुनिश्चित करने के लिए बांड भी भरवाया है कि वे भविष्य में ऐसी हरकत नहीं दोहराएंगे।
युवकों के पकड़े जाते ही घनघनाने लगे फोन
जैसे ही युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, अधिकारियों के फोन लगातार बजने लगे। मामले की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी। उच्च अधिकारियों ने हाई कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की गईं।
प्रधान संपादक





