Explore

Search

December 5, 2025 7:30 pm

ऑपरेशन विश्वास के तहत मोहन नगर पुलिस की कार्रवाई-नशीली टैबलेट की बिक्री करते 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ दुर्ग। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना मोहन नगर को 04 दिसम्बर को सूचना मिली कि सूर्या होटल के पीछे, मालधक्का क्षेत्र, दुर्ग रेलवे स्टेशन के पीछे दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करते पाया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सुमित जाटव और फग्गू उर्फ लक्की यादव बताए।

तलाशी के दौरान सुमित जाटव से अल्फाजोलम की 6 पत्तियाँ कुल 79 टैबलेट तथा 200 नकद बरामद हुए।फग्गू यादव से SPASMO-PLUS की 4 पत्तियाँ कुल 21 कैप्सूल एवं 150 नकद जब्त किए गए।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने प्रतिबंधित टैबलेट की बिक्री स्वीकार की तथा बताया कि सुनील तांडी अवैध दवाइयाँ खरीदता है। पुलिस ने प्रकरण में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 एवं 27(ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियो में सुमित जाटव पंचशील नगर फग्गू उर्फ लक्की यादव, 36 वर्ष, सिकोलाभाठा मोहन नगर सुनील तांडी निवासी साई नगर शामिल है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS