Explore

Search

November 28, 2025 5:41 am

फसल को लेकर विवाद, किसान पर भाई और भतीजे का जानलेवा हमला

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कनेरी में पारिवारिक जमीन विवाद के चलते एक किसान पर उसके सगे भाई, भाभी और भतीजे ने हंसिया व डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घायल किसान ने चकरभाठा थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कनेरी निवासी राजेंद्र कुमार बघेल (41) खेती-किसानी करते हैं। पिछले 15 वर्षों से वे अपनी पत्नी रंजीता और बच्चों के साथ अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बम्हनीन में रहते हैं, लेकिन कनेरी में उनकी पैतृक कृषि भूमि स्थित है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे राजेंद्र अपनी पत्नी रंजीता और बेटे आदित्य के साथ धान कटवाने खेत पहुंचे थे। उन्होंने गांव के तीन मजदूरों को बुलाकर फसल कटाई शुरू कराने की तैयारी की ही थी कि तभी उनका भाई गोरेलाल, भाभी हेमीन, भतीजा सुनील और रजनी वहां आ पहुंचे। परिजन खेत को अपना बताते हुए धान कटाई रोकने लगे। इस पर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। इसी दौरान गोरेलाल ने हंसिया उठाकर राजेंद्र पर हमला कर दिया, जबकि हेमीन ने डंडे से वार किया। घायल राजेंद्र किसी तरह बचने का प्रयास कर रहे थे कि तभी बीच-बचाव करने आए उनके बेटे आदित्य पर भी सुनील ने हमला कर दिया। मारपीट के चलते खेत में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मजदूरों और आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गोरेलाल और उसके परिवार ने न केवल उन पर हमला किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अवस्था में वे परिवार सहित चकरभाठा थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर गोरेलाल बघेल, हेमीन, सुनील और रजनी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS