सीएमडी हरीश दुहन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला,सीएमडी ने कहा-सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, तकनीकी उन्नयन अनिवार्य
छत्तीसगढ़ ।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय, बिलासपुर में 20 नवंबर 2025 को खान सुरक्षा महानिदेशालय डीजीएमएस के तत्वावधान में इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल उपकरणों तथा HEMM के सुरक्षित इंस्टालेशन एवं रखरखाव विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी हरीश दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में सुरक्षा एवं तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में इस कार्यक्रम की मंशा और प्रभाव स्पष्ट रूप से सामने आया।
दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमडी हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी-संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक तकनीकी-परियोजना एवं योजना रमेश चंद्र महापात्र, डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारी टी. श्रीनिवास DMS–Elec.पी.के. जैन DMS–Mech.गौरव लाढा DDMS–Elec.तथा सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सुरक्षा–दक्षता के लिए तकनीकी उन्नयन आवश्यक : सीएमडी हरीश दुहन
सीएमडी दुहन ने कहा कि एसईसीएल में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कंपनी तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से सुरक्षा व उत्पादन क्षमता में निरंतर सुधार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जहाँ भी संभव हो, मैनुअल प्रक्रियाओं को मैकेनाइज्ड सिस्टम से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए। उपकरणों को अपडेटेड रखना, समय पर रिप्लेसमेंट करना और नई तकनीकों को अपनाना कार्यस्थलों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरण, सुरक्षित रख–रखाव और दक्ष मानवबल के समन्वय से ही सर्वोत्तम सुरक्षा मानकों को प्राप्त किया जा सकता है।
तकनीकी सत्रों में गहन चर्चा

डीजीएमएस अधिकारियों ने तीन तकनीकी सत्रों में फॉल्ट करेंट अर्थिंग सिस्टम, ग्रेडिंग-कोऑर्डिनेशन करंट ग्रेड सिस्टम, करंट ट्रांसफॉर्मर इंजीनियरों एवं कॉम्पिटेंट पर्सन की जिम्मेदारियाँ लॉगबुक रखरखाव एसओपी एसएमपी जेएसए अनुपालन तथा दुर्घटना रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
300 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता

कार्यशाला में मुख्यालय एवं क्षेत्रों से लगभग 300 प्रतिभागियों—ई एंड एम तथा उत्खनन विभाग के अधिकारी इंजीनियर, सुपरवाइजर्स फोरमैन, निरीक्षक और तकनीकी कर्मचारी-ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उत्खनन महाप्रबंधक दीपक कुमार ने HEMM संचालन तथा सुरक्षा पर प्रस्तुति दी, जबकि एल एंड टी तथा कोमात्सू जैसी ओईएम कंपनियों ने अपनी नवीनतम सुरक्षा तकनीकों का परिचय कराया।
संचालन एवं धन्यवाद
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक पर्यावरण शेख जाकिर हुसैन एवं वरिष्ठ प्रबंधक ई एंड एम श्रीमती मिताली तिवारी ने किया।अंत में महाप्रबंधक ई एंड एम) श्रीकांत दास ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधान संपादक





